संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. वैसे सत्र भले ही शीत हो लेकिन माहौल में बहुत गर्मी है. कहीं सांसदों के निलंबन से हंगामा हो रहा है तो कहीं गुस्सा किसानों का है. वैसे मंहगाई की भी कहीं-कहीं चर्चा हो रही है. बेरोजगारी भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है. अब क्या करें चुनाव की भी मजबूरी है. पांच राज्यों में चुनाव हैं अगले साल. देखें कवियों का शीतकालीन सत्र.
Winter session of Parliament is going on. Although the season may be cold but the atmosphere is very hot. Somewhere there is a ruckus due to the suspension of the MPs and somewhere the anger is with the farmers.