Brihaspati Zodiac Signs: इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे बृहस्पति की राशियों के बारे में बात कर रहे हैं. बृहस्पति आकाश तत्व का ग्रह माना जाता है. यह दो राशियों का स्वामी है, धनु और मीन. धनु राशि अग्नि तत्व की और मान राशि जल तत्व की है. वैसे तो दोनों ही राशियां बृहस्पति की हैं परन्तु - बृहस्पति धनु राशि में ज्यादा मजबूत होता है. शक्ति के लिहाज से धनु ऊर्जावान राशि है जबकि मीन सौम्य राशि मानी जाती है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey is talking about the zodiac signs of Brihaspati (Jupiter).