scorecardresearch

Mahakumbh 2025: 26 या 27 फरवरी, कब है महाशिवरात्रि, इस दिन कैसे करें महास्नान, प्रयागराज में कैसी है तैयारी? देखिए

त्रिवेणी संगम किनारे लगा दुनिया का सबसे बड़ा मेला सभी को आकर्षित कर रहा है. सनातन के रंग में रंगने के लिए सात समंदर पार से भी भक्त इस महाकुंभ में पहुंच रहे है. 144 साल बाद ये महाकुंभ लगा है और अब महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का समापन होने वाला है. यानी महाकुंभ के समापन में सिर्फ तीन दिश शेष हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी के तट पर पहुंचकर स्नान, दान और तप कर रहे हैं. महाकुंभ अपने आखिरी पड़ाव में है. फिर भी आस्था का समंदर कम नहीं हो रहा है.