scorecardresearch

भारी बारिश के बाद पहाड़ों और मैदानों में आफत का मंजर, Dengue और Malaria ने बढ़ाई परेशानी... डॉक्टरों से जानिए इससे कैसे बचा जाए

जब तक गर्मी थी सबको बादलों का इंतजार था. अब बादल आ गए हैं तो लोग उसके थम थम कर बरसने की दुआ मांग रहे हैं. बारिश के बाद पहाड़ों पर आफत का मंजर है. मैदानों में भी सैलाब ने जिंदगी को बेहाल कर रखा है. अब बारी बीमारियों की है. डेंगू के मामलों में अचानक उछाल आया है. मलेरिया का खतरा बढ़ने लगा है.

As long as it was hot, everyone was waiting for the clouds. Now that the clouds have come, people are praying for them to rain intermittently. After the rain, there is a scene of disaster in the mountains.