scorecardresearch

Biohacking से उम्र को दी जा सकती है मात! लेकिन ये है क्या और कैसे कर सकते हैं, मेडिकल साइंस क्या कहता है, विशेषज्ञ क्या कहते हैं, समझिए सबकुछ

योग करने से फायदा होता है ये हमें पता है. रोज एक्सरसाइज जरुरी है ये भी हम जानते हैं. लेकिन अगर कोई अपनी हेल्थ के लिए बर्फ से नहाने लगे या कोई ऑक्सीजन मास्क लगाकर घूमने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे. जाहिर है आपको अजीब लगेगा. लेकिन इसी अजीबो गरीब एक्सपेरिमेंट को आजकल लोग बायोहैकिंग कहते हैं. आखिर इस बायोहैकिंग का सच है क्या और क्या मेडिकल साइंस इसे मान्यता देता है.या फिर ये केवल मन का भरम है. आज इसी बात पर अपने मेहमानो से करेंगे चर्चा.