scorecardresearch

Mahakumbh 2025: Vasant Panchmi पर अमृत स्नान जारी, गूंज रहा हर-हर महादेव का जयघोष, धर्माचार्य से समझिए आगे पड़ने वाले महास्ननान के बारे में

फरवरी का महीना लग चुका है और वसंत ऋतु की शुरूआत हो गई है वसंत पंचमी पर आज महाकुंभ में अमृत स्नान भी जारी है. लेकिन कुछ और है जो फरवरी में होने वाला है. इस महीने दो ग्रहों की ऐसी युति यानी जोड़ी बन रही है, जिसके बारे में सभी जानना चाहते हैं. फरवरी महीने में सू्र्य और शनिदेव की जोड़ी बनने जा रही है। शनिदेव, सूर्यदेव के पुत्र हैं. मगर ज्योतिषियों की मानें तो दोनों विरोधी हैं. ऐसे में दोनों का साथ आना क्या संकेत देता है, इस पर हम आगे विस्तार से बात करेंगे.