पिछले कुछ दिनों से कनाडा से भारत के रिश्ते ठीक नहीं है. और इन रिश्तों के ठीक ना होने की बड़ी वजह जस्टिन ट्रूडो माने जाते हैं. अब उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद से कनाडा में सियासी उथल पुथल मची है. जस्टिन ट्रूडों के पद छोड़ने की वजह उनकी पार्टी में उनके विरोध को बताया जा रहा है. लेकिन जानकारों का कहना है कि कुर्सी बचाने के लिए जिस तरह से ट्रूडो ने कनाडा को आतंकवादियों की शरणस्थली बनाया.