scorecardresearch

World Cancer Day: कैंसर अब लाइलाज बीमारी नहीं, डॉक्टरों से जानिए लक्षण, कारण और बचाव के उपाय

आज वर्ल्ड कैंसर डे है. ये दिन कैंसर जैसी बीमारी के प्रति अवेयरनेस फैलाने का है. किसी को कैंसर की शिकायत होती है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। क्योंकि वक्त पर इलाज शुरू होने से इस बीमारी से बचा जा सकता है। हमारे बीच कई ऐसे उदाहरण हैं, जो कैंसर को मात देकर अब एक स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. और देखिएगा जल्द वो दिन दूर नहीं जब कैंसर भी टीबी की तरह एक मामूली बीमारी बनकर रह जाएगी. क्योंकि कई देश कैंसर की दवाई बनाने पर काम कर रहे हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि डर नहीं, अवेयरनेस से बनेगी बात. तो आज इसी मुद्दे पर हम बात करेंगे. हमारे साथ तमाम मेहमान जुड़ गए हैं. लेकिन चर्चा शुरू करने से पहले देखिये हमारी ये रिपोर्ट.