scorecardresearch

Modi-Musk मुलाकात में बच्चे मौजूद, क्या भारत में भी America की तरह 'बेबीज़ एट वर्क' जैसे नियम होने चाहिए, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स समझिए

अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने लिए टेस्ला के CEO एलॉन मस्क अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे. वो आधिकारिक मीटिंग में अपने बच्चों को लेकर पहुंचे थे. उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. इससे पहले भी एलॉन मस्क, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए अपने बच्चों के साथ गए थे. तब भी उनके इस अंदाज की खूब बात हुई थी. इतना ही नहीं इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में भी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी ऊषा वेंस बच्चों समेत दिखीं थी, असल में अमेरिका में यह कॉमन बात है, जिसका बाकायदा नाम भी है, बेबीज एट वर्क और पेरेंटिंग इन पॉलिटिक्स. जबकि भारत या दूसरे एशियाई देशों में मीटिंग का मतलब है गंभीर चर्चा.