scorecardresearch

Syria Civil War: Syria में तख्तापलट, राष्ट्रपति Bashar Al Assad को देश छोड़कर भागे, आखिर Middle East की इस उथल पुथल का क्या असर होगा? समझिए

सीरिया में विद्रोह के बिगुल के बीच तख्तापलट हो चुका है. इस्लामिक विद्रोहियों ने हालात ऐसे कर दिए कि राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़कर भाग जाने पर मजबूर होना पड़ा है और इस तरह सीरिया में असद परिवार के 50 सालों का वर्चस्व खत्म हो चुका है. रूस का कहना है कि असद और उनके परिवार ने मॉस्को में शरण ली है. असद ने इससे पहले विद्रोही समूहों के साथ बातचीत के बाद शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता सौंपने के लिए हामी भर दी थी लेकिन बात नहीं बनी.