scorecardresearch

Pollution In Delhi: अभी से खराब होने लगी दिल्ली की हवा, कैसे साफ हो, सरकार क्या-क्या कर रही है, खुद का ख्याल कैसे रखें ? जानिए सबकुछ एक्सपर्ट्स से

साफ हवा आज हमारे बीच सबसे बड़ा सवाल है. क्योंकि अक्टूबर के इन दिनों में हवा की गुणवत्ता कम से कम दिल्ली में बिगड़ने लगी है. अभी नवंबर से जनवरी तक का वक्त पड़ा है. जिसमे हवा की गुणवत्ता का स्तर हर साल खराब से बेहद खराब रहता है. अच्छी बात ये है कि दिल्ली सरकार अभी तक हरकत में दिख रही है और हर साल के मुकाबले प्रदूषित हवा पर इस बार ज्यादा बात हो रही है. लेकिन सवाल उससे आगे का है. सवाल ये कि हर साल हवा में घुलता जहर हमारी जिंदगी का हिस्सा क्यो बन गया है. क्यों हवा को साफ करने के लिए हमें हर साल जोर लगाना पड़ रहा है.