scorecardresearch

Devuthani Ekadashi 2024: आज से हर दिन शुभ...हर पल मंगल, हर राशि पर बरसेगा श्रीहरि का वरदान

Devuthani Ekadashi 2024: यूं तो हर महीने दो बार एकादशी तिथि आती है, लेकिन कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष को आने वाली एकादशी बेहद खास है. मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं. इसलिए इसे देवउठनी, देवोत्थान या प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं. आज यही पावन दिन है. आज से मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो गई. शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य पर लगी रोक हट गई. असल में देवउठनी एकादशी वो दिन है, जब श्री हरि पाताल लोक छोड़कर बैकुंठ धाम आ जाते है और सृष्टि को फिर से चलाने की जिम्मेदारी भोलेबाबा से लेते हैं, तभी से इस शुभ तिथि के साथ धरती पर शुभ-मंगल कार्यों को शुरू करने की परंपरा निभाई जाती रही है.