scorecardresearch

Gold Rate Fluctuations: सोने के भाव में उतार चढ़ाव, कीमत 56,000 तक आने की चर्चा, कब खरीदें, निवेश का सही समय क्या, टैरिफ वॉर का सोने पर कैसा असर? समझिए सबकुछ

भारत में सोना यानि गोल्ड सांस्कृतिक, आर्थिक और धार्मिक महत्व की धातु है. प्राचीन काल से ही हमारे यहां सोना समृद्धि शुद्धता और दिव्यता का प्रतीक रहा है. सोना भारत में आभूषणों के लिए तो पसंदीदा है ही. धार्मिक अनुष्ठानों और समारोहों का भी अभिन्न अंग है. सोने के आभूषण शादी विवाहों का आवश्यक हिस्सा हैं साथ ही ये धन और स्थिति का भी प्रतीक है. कुल मिलाकर सोने की वैल्यू उसके ऐतिहासिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व के चलते देश में उसे एक आकर्षक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद एसेट बनाती है. हालांकि दिन ब दिन बढ़ते दाम के चलते आज के दौर में सोना खरीदना मध्यम वर्ग के भारतीयों के लिए दूर की कौड़ी साबित हो रहा है. पिछले दिनों लगातार बढ़ती सोने की कीमतों के बीच अब गोल्ड उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर ये है कि सोने के दाम 36 हजार रुपये तक गिर सकते हैं. एक्सपर्ट का दावा है कि गोल्ड की कीमतों में आने वाले समय में 40 फीसदी से भी ज्यादा गिरावट आएगी और सोना फिर मिडिल क्लास की पहुंच में आ जाएगा.