ज्योतिष की दुनिया में कहा जाता है कि अगर ग्रह आपके अनुकुल हैं तो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता लेकिन अगर ग्रहों की चाल खिलाफ हुई तो आपका जीवन कष्ट और परेशानियों से घिर सकता है. नया साल आ चुका है. ऐसे में सबके मन में यही जिज्ञासा है कि नए साल में क्या कहते हैं उनके सितारे. क्या होने वाला है उनका राशिफल. और ग्रहों का उनकी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है. इस साल चार ऐसे ग्रह हैं जो अपनी चाल बदल रहे हैं . तो कौन से हैं ये ग्रह पहले इसे समझते हैं.