scorecardresearch

Actress Jiya Shankar ने शादी को लकर बदला इरादा, क्या शादी झंझट है, क्या रिश्ते बोझ हैं, क्या सिंगलहुडनेस हैप्पीनेस की लाइफलॉन्ग गारंटी है? समझिए सबकुछ

आज यंगस्टर्स के बीच ये ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां युवा सिंगल स्टेटस को एंजॉय करने की बात कर रहे हैं. कुछ तो रिश्तों को बेमानी बता रहे हैं. वहीं कुछ ज़िंदगी भर कुंवारा रहने की दलील दे रहे हैं. आज हम इसी सोच को तफ्सील से समझेंगे. जानेंगे कि इस ट्रेंड के पनपने की वजह क्या है. सवाल ये भी है कि अगर प्यार है विश्वास है. तो रिश्ते बोझ कैसे हो सकते हैं. अगर अकेले रहकर खुशी मिल सकती है. तो सवाल ये भी है कि उस खुशी के मायने ही क्या, जिसे साझा करने वाला कोई साथी ही ना हो, कोई अपना ना हो