गंजेपन से आधा हिंदु्स्तान परेशान है. सर के बाल लहराते रहें इसके लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हेयर केयर पर खूब पैसा खर्चते हैं. लेकिन बाल ढलती उम्र में भी सलामत बचे ये सबके नसीब में नहीं होता. ऐसे लोग बालों को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. इन दिनों ऐसे ही लोगों का मेला मेरठ में लगा है. यहां कुछ लोग एक तेल इस दावे के साथ बेच रहे हैं कि उस तेल से झड़ते बाल गिरना बंद हो जाएंगे. और जो बाल झड़ चुके हैं वो वापस आ जाएंगे. लेकिन मेडिकल साइंस अब तक ना तो ऐसी दवाएं और ना ही ऐसे हेयर ऑयल को मान्यता देता है...ऐसे में सवाल है कि कि आखिर गंजापन थामने वाली ऐसी दवाओं का सच है क्या...क्या ये दवाएं वाकई फायदा करती हैं या ये केवल भ्रम है.