scorecardresearch

त्योहारों के सीजन में बरसेगा धन, इस बार Navratri में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के कारोबार की उम्मीद... देखिए क्या कह रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट्स और ज्योतिषाचार्य

एक तरफ जहां नवरात्रि के पावन पर्व पर देश भर के मंदिरों की रौनक देखने लायक है तो वहीं बाजार भी गुलजार हैं. यानी शक्ति के साथ समृद्धि का वास है लेकिन एक दौर वो भी था, जब हमारे बाजार चीन से बनी चीजों से पटे रहते थे. आलम ये होता था कि त्योहार हम मनाते थे, मगर जगमगाते चीन के शहर थे. धीरे-धीरे वक्त ने करवट ली और अब वोकल फॉर लोकल का नारा शहर-शहर गूंज रहा है. चीन का माला हमारे बाजारों से गायब हो चुका है.