scorecardresearch

होली पर लग रहा चंद्र ग्रहण, पर्व पर और सभी राशियों पर क्या पड़ेगा असर, किन बातों का रखना है ख्याल? जानिए ज्योतिषाचार्यों से

रंगों का पर्व आया है और उल्लास का रंग गहराने लगा है. हर तरफ रंग ही रंग बिखरे नजर आ रहे हैं. अबीर-गुलाल की खुशबू से फिजा महक रही है. कान्हा की नगरी ब्रज में देश-विदेश से भक्त होली खेलने के लिए पहुंच रहे हैं. आज वहां गोकुल के नंदगांव में छड़ीमार होली खेली गई। जबकि बनारस में महादेव के भक्तों ने मसाने की होली खेली. मसाने की होली में भस्म से होली खेलने की परंपरा है. इस खास मौके पर बाबा मसाननाथ की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई.