आज अपने इस खास शो में बात नाबालिग बच्चों में बढ़ते अपराध की उनकी बढ़ती क्राइम टेंडेसी की. बात निकली है हाल ही में एक नाबालिग बेटे के क्रिमिनल एक्शन से, जिसमें उसने अपनी मां को ही जान से मार दिया. गोरखपुर में एक साइंटिस्ट की पत्नी को सिर्फ इस बात के जान से हाथ धोना पड़ा कि उन्होंने बेटे को स्कूल जाने के लिए जगा दिया. जगाने से गुस्सा बेटे ने मां को धक्का दिया मां का सिर दीवार से टकराया और वो नहीं रही. आखिर हमारे बच्चों को ये क्या हो गया है..वो क्यों अपनों की ही जान के दुश्मन बन जाते हैं.आज इसी सब पर बात करेंगे. लेकिन पहले देख लेते हैं ये रिपोर्ट