किसी भी देश में शांति तभी कायम होती है, जब वहां की सरकारें सभी समुदायों की रक्षा का अपना वचन निभाती हैं. लेकिन हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में ऐसा नहीं हो रहा. वहां के हालात बहुत खराब हैं. वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. अब तो अपने हक की आवाज उठाने वाले इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को जेल तक भेज दिया गया. उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है.