scorecardresearch

Maa Mahagauri की महिमा और पूजन विधान क्या है, मां को प्रसन्न करने के अचूक उपाय क्या हैं? ज्योतिषाचार्यों से जानें सबकुछ

कल मां दुर्गा के आंठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा होगी. ऐसे में हम ज्योतिषार्यों से जानेंगे कि मां की महिमा क्या है, पूजन विधान क्या है. बता दें कि गौर वर्ण वाली मां महागौरी की चार भुजाएं हैं... मां सभी दुखों का नाश कर शीतलता प्रदान करती हैं. मान्यता है कि जो भी मां को इस रूप में ध्याता है उसके सभी मनोरथ पूरे होते हैं पुराणों में उल्लेख है कि माता सीता ने भी श्रीराम की प्राप्ति के लिए मां महागौरी की पूजा की थी. माना जाता है कि श्वेत वर्ण वाली मां का ध्यान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हैं विधि विधान से माता महागौरी की पूजा बेहद लाभकारी है. मान्यता है कि मां महागौरी को सफेद रंग प्रिय है. इसलिए मां को रोली, कुमकुम अर्पित करें और सफेद मिठाई का भोग लगाएं.