scorecardresearch

तंग गली में रूम, न हवा न ही धूप... देखिए Delhi के Old Rajendra Nagar का सच, कैसे रहते हैं वहां छात्र और कैसे करते हैं UPSC की तैयारी

देश में कई युवाओं का IPS और IAS बनना का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए वो जी तोड़ मेहनत करते हैं. मगर छात्रों की आंखों में पलता ये सपना किसी के लिए कमाई का मौका है. ये कारोबार का मौका है उन कोचिंग संस्थानों के लिए, जो छात्रों को सिर्फ ग्राहक समझते हैं. ये कारोबार है उन मकान मालिकों के लिए, जिन्होंने तंग कमरों को PG का नाम दिया हुआ है. कमरे भी ऐसे जिनमें सूरज की रोशनी तक नहीं पहुंचती.

Many youths in the country dream of becoming IPS and IAS. They work very hard to fulfill this dream. But this dream in the eyes of students is an opportunity to earn money for someone.