scorecardresearch

Office Work Hours: LT चेयरमैन SN Subrahmanyan के 90 घंटे काम करने की सलाह पर क्यों मचा बवाल, क्या हैं एक्सपर्ट का मानना, देखिए

ये वक्त तकनीक और मशीनों का है और लगता है कि कुछ लोग इंसानों को मशीन जैसा बनाने की तैयारी में हैं. तभी तो कोई ज्यादा घंटों तक काम करने की सलाह दे रहा है.. तो कोई संडे को भी अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाना चाहता है. वो भी तब... जब रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि ज्यादा घंटों तक काम करना सेहत के लिए खतरनाक है. 2021 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट आई थी. इसमें बताया गया था कि 2016 में ज्यादा लंबे समय तक काम करने की वजह से दुनियाभर में 7 लाख 45 हजार लोगों की मौत हो गई थी. WHO के मुताबिक, हफ्ते में 55 घंटे या उससे ज्यादा काम करने पर स्ट्रोक का खतरा 35 फीसदी बढ़ जाता है. वहीं, दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा भी 17 फीसदी तक बढ़ जाता है. ऐसे में L&T कंपनी के चेयरमैन का एक बयान सामने आता है. जो सुर्खियां में है. L&T कंपनी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि उनकी कंपनी में लोग संडे को भी काम करें. क्योंकि उन्हें लगता है कि घर पर रहकर कोई कितनी देर अपनी पत्नी को घूर सकता है.. अब उनकी इसी सोच पर सवाल उठ रहे हैं. कारोबारी जगत से लेकर खेल और फिल्म जगत की हस्तियों ने L&T के चेयरमैन की सोच पर ऐतराज जता रहे हैं. हालांकि कंपनी ने इस मामले पर सफाई जारी की है. लेकिन बयान का तीर निकल चुका है. तो आज काम के घंटो पर इसी सोच पर आज हम चर्चा करेंगे. जानेंगे क्या काम के घंटे किसी आज कर्मचारी की पर्सनल लाइफ से ज्यादा अहम हो चुके हैं. इस मसले पर चर्चा के लिए हमारे साथ तमाम मेहमान जुड़ चुके हैं. लेकिन चर्चा से पहले आपको दिखा देते हैं अपनी ये खास रिपोर्ट