छतरपुर के बागेश्वर धाम से शुरू हुई एकता पदयात्रा आठ पड़ावों को पार कर नौवें दिन अपनी मंजिल तक पहुंच गई. बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर का ये सफर पूरा होने में पूरे नौ दिन लगे. जहां-जहां से यात्रा गुजरी लोगों ने वीर बजरंगी के जयकारे लगाकर स्वागत किया. बाबा के भक्तों ने इस यात्रा को महातपस्या बताया.