पुष्पा 2 द रुल रिलीज हुई और एक वाइल्ड फायर क्रेज सामने आया. अल्लू अर्जुन के फैंस थियेटर्स के बाहर जबरदस्त सेलीब्रेशन करते दिखे. पुष्पा साउथ की पहली फिल्म नहीं और अल्लू अर्जुन साउथ के वो पहले सुपरस्टार नहीं जो हिन्दी हार्टलैंड की धड़कनों पर राइज और रुल करते दिख रहे हैं. साउथ इंडियन फिल्मों की सक्सेस का डंका देश-विदेश में बज रहा है.