आंकड़ों की मानें तो 2050 तक दुनिया में कैंसर के मामलों में 77 फीसदी तक उछाल आ सकता है. एक अनुमान तो ये भी है कि 2025 में भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या 16 लाख तक पहुंच सकती है. ये भी एक कड़वा सच है कि कैंसर से हर मिनट दुनिया में 17 लोग अपनी जान गंवाते हैं. ऐसे में कैंसर के खिलाफ रुस के दावे ने दुनिया को बड़ा राहत दी है. रुस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने की बात कहकर दुनिया को चौंका दिया है. रुस का ये भी कहना है कि अगले साल वो ये वैक्सीन मुफ्त में मरीजों को लगाना शुरु कर देगा. यही नहीं रुस ने कैंसर की इस वैक्सीन को लेकर ये भी दावा किया है कि इसके डोज मरीज की कंडीशन के हिसाब AI तैयार करेगा .