आज अंतरिक्ष जगत की दो बड़ी खबरें हर किसी की जुबान पर हैं. इनमें से एक है अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी की तैयारी और दूसरा ISRO का चंद्रयान 5 मिशन. पहले बात सुनीता विलियम्स की कर लेते हैं. सुनीता और बुच की वापसी का प्लान तय हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद के बाद ये वक्त आया है. पिछले 9 महीने से सुनीता विलियम्स पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में हैं. असल में जून 2024 को सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी अंतरिक्ष की उनकी ये यात्रा 8 दिनों की थी। मगर स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर में खराबी के कारण उनकी वापसी टलती गई.