महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है. माघ पुर्णिमा के स्नान के साथ ही महा कुंभ की शुरुआत हो गई है और GNT पर आप देखेंगे हर रोज़ आस्था के इस महामेले की तस्वीरें. इस महा आयोजन में साधु संतों के साथ श्रद्धालुओं का भारी संख्या में जमावड़ा हो रहा है. तो सबसे पहले इन 21 तस्वीरों में महाकुंभ में बाबाओं का अनोखा संसार देखिए.