scorecardresearch

Diljit Dosanjh को 'दारू वाले' नोटिस का Pune में दिखा असर, कॉन्सर्ट में नहीं परोसी गई शराब, गानों में भी शराब शब्द बैन करने की उठ रही मांग, देखिए इसका क्या होगा असर ?

आज दिलजीत दोसांझ एक जाना माना नाम हैं। पंजाब से ताल्लुक रहने वाले दिलजीत गायक, अभिनेता हैं. अपनी मखमली आवाज से वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. कॉमेडी से फैंस को हंसाते हैं और जरूरत पड़ने पर तेवर भी दिखाते हैं. अपने इन्हीं अंदाज के लिए दिलजीत दोसांझ देश और दुनिया में लोकप्रिय हैं. इन दिनों ये पंजाबी एक्टर-सिंगर अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर चर्चा में हैं. अपने कॉन्सर्ट में गानों के बोल को लेकर वो लोगों के निशाने पर हैं. इतना ही नहीं बीते दिनों हैदराबाद में उनके कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस तक थमा दिया था.