scorecardresearch

Mahakumbh 2025: कुंभ स्नान में छिपा है विज्ञान का सार, धर्माचार्यों से समझिए कितनी डुबकी से खुलेगा मोक्ष का द्वार और क्या है डुबकी का वैज्ञानिक रहस्य?

Mahakumbh 2025: पंच प्रयाग उत्तराखंड के गढ़वाल में स्थित हैं लेकिन प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में है. प्रयाग उस जगह को कहा जाता है, जहां दो नदिंयों का संगम होता है. मगर प्रयागराज उस स्थान को कहा गया है, जहां गंगा, यमुना और गुप्त सरस्वती यानी तीन पवित्र नदियों का संगम होता है. इन नदियों के संगम को त्रिवेणी कहा जाता है. इसी प्रयागराज में संगम किनारे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ लगा हुआ है, जहां आज प्रधानमंत्री मोदी पवित्र त्रिवेणी में स्नान के लिए पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई, जप किया.