scorecardresearch

Navratri 2024: Dashmi पर बनेगा सबसे शुभ संयोग और भक्तों को मिलेगा वरदान, ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ और देखिए देशभर में कैसे मनाया जा रहा नवमी

आज महाअष्टमी का पूजन भी किया जा रहा है साथ ही कुछ लोग महानवमी का कन्या पूजन भी आज ही कर रहे हैं. वहीं मंदिरों में हर रोज की तरह सुबह मां का भव्य श्रृंगार किया गया और फिर मां की मंगला आरती हुई. दिल्ली से लेकर अयोध्या तक मां दुर्गा के मंदिरों में भारी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. सुबह सवेरे मां दुर्गा की भव्य दिव्य आरती की गई. ये माहौल ऐसा होता है, जिसमें शामिल होने पहुंचा हर भक्त, पुजारी, सब मां की भक्ति में लीन हो जाते हैं.