महाकुंभ का वैभव आज पूरी दुनिया देख रही है. देश दुनिया से करीब 9 करोड़ से ज्यादा लोग अब तक यहां डुबकी लगा चुके हैं. दुनिया से आए लोगों के लिए महाकुंभ खुद में आश्चर्य की वजह बना हुआ है. इस महाकुंभ की वजह से प्रयागराज की तस्वीर बदल गई है. स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है और अर्थव्यवस्था का एक इकोसिस्टम यहां इन दिनों नजर आ रहा है. आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भी एक साल पूरे हो रहे हैं. एक साल पहले की अयोध्या और आज 2025 की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर आ चुका है.