scorecardresearch

टल गया World War का खतरा ! Israel और Hezbollah के बीच हुई शांति डील, क्या ये समझौता टिकेगा, दुनिया पर क्या पड़ेगा असर ? समझिए एक्सपर्ट्स से

मिडिल ईस्ट में जारी घमासान के बीच एक अच्छी खबर आई, जिसने दुनिया में अमन की उम्मीद जगा दी. इस खबर ने मिडिल ईस्ट समेत पूरी दुनिया को राहत दी है. ये खबर है इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच हुए संघर्ष विराम की. दोनों अगले 60 दिनों के लिए संघर्ष विराम के लिए राजी हुए हैं. और इसके बाद दोनों तरफ से धीरे-धीरे इस समझौते से जुड़ी बातों का पालन किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गाजा पर भी हमास और इजराइल के बीच समझौता हो सकता है.