scorecardresearch

Madhya Pradesh में धार्मिक स्थलों से जुड़े 19 नगरों में पूरी तरह शराबबंदी, जानिए कौन से हैं वे शहर और इस फैसले पर क्या कह रहे हैं धर्माचार्य

बाबा महाकाल की नगरी में शराबबंदी लागू हो गई है. सिर्फ उज्जैन ही नहीं मध्यप्रदेश के 19 धार्मिक स्थलों पर शराब बैन है. ये फैसला आधी रात से लागू हो चुका है. लिहाजा मध्यप्रदेश में धार्मिक स्थलों से जुड़े 19 नगरों में पर अब पूरी तरह शराबबंदी है. सरकार ने इन स्थानों को पूर्णता पवित्र घोषित किया है और इन जगहों पर मदिरा की खरीद-बिक्री और सेवन पूरी तरह वर्जित हो गया है. सरकार का कहना है कि जन आस्था और इन स्थलों से जुड़ी जन भावना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. संत समाज और स्थानीय लोगों ने भी मोहन यादव सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.