अक्सर कहा और सुना जाता है कि खेलते-कूदते रहोगे तो बीमारियों से दूर रहोगे. कई मेडिकल रिसर्च भी यही दावा करती हैं। मगर इन मेडिकल रिसर्चों के बीच कुछ ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ जाते हैं, जो लोगों को डरा देते हैं. जैसे अभी खबर आई कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को मैदान पर दिल का दौरा पड़ गया. सवाल ये कि हार्ट अटैक से क्या अब युवा और फिट खिलाड़ियों को भी खतरा है। सवाल ये भी क्या हार्ट अटैक के खतरे ने अब छोटी उम्र में भी घुसपैठ कर ली है. और कैसे हम इस साइलेंट किलकर से बच सकते हैं। तो आज इन्हीं मसलों पर अपने मेहमानों से करेंगे बात। लेकिन उससे पहले आपको दिखा देते हैं अपनी ये खास रिपोर्ट.