Maghi Purnima 2025: आस्था, अध्यात्म और संस्कृति के महापर्व महाकुंभ में कल का दिन बेहद खास है. कल माघ पूर्णिमा का विशेष पर्व है। माघ पूर्णिमा सबसे ज्यादा फलदायी मानी जाती है और इस साल 144 साल बाद कई शुभ संयोग बन रहे हैं। ऐसे में इस पूर्णिमा का फल और खास हो गया है। असल में सनातन धर्म माघ मास की पूर्णिमा तिथि काफी शुभ मानी जाती है। माघ पूर्णिमा की महिमा और इस पावन अवसर पर कैसे होगा कल्याण। शुभ फल की प्राप्ति के लिए क्या करें ?। ये सब आज हम आपको बताएंगे। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ पहुंच रहे हैं.