अक्षय तृतीया एक बहुत ही पवित्र दिन, विष्णु के छठे अवतार, परशुराम का जन्मदिवस चारों युगों मे सबसे पहले युग सतयुग की शुरुआत , वेद व्यास द्वारा महाभारत की रचना की शुरुआत , अक्षय तृतीया के दिन ही युधिष्ठिर को भगवान कृष्ण ने अक्षय पात्र दिया था, जो कभी खाली नहीं होता था. मान्यता ये भी है कि इस दिन सोना खरीदा जाता है, औऱ इस दिन खरीदी हुई किसी वस्तु का कभी क्षय नही होता तो बात आज अक्षय तृतीया की होगी. 29 या 30 अक्षय तृतीया की तिथी कब है,तृतीया पर सोना खरीदने की परम्परा क्या है. इसी पर करेंगे आपने खास महमानों से चर्चा.