जब अप्रैल में ही सूरज लाल हो रहा है. तपिश बढ़ रही है. देश के कई राज्यों में पारा अभी से 40 के पार पहुंच गया है. तब वर्ल्ड हेल्थ ड़े पर बढ़ती गर्मी के बीच पर्यावरण, हेल्थ और प्रॉडक्टिविटी पर बात करना लाजिमी है. लेकिन पहले आपको बता देते हैं आने वाले दिनों में गर्मी का हाल. देश में गर्मी का पारा चढ़ने लगा है. पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. दिल्ली अगले तीन दिनों तक हीटवेव की चपेट में रहेगी. दिल्ली के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के कई शहरों में भी भीषण गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो हवा की रफ्तार में कमी की भी इसमें भूमिका है, खास तौर पर दिल्ली में.. दिल्ली में 3 से 4 दिन के लिए गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है.