ये तकनीक का दौर है. सोशल मीडिया पर VISIBILITY का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और इस मंच पर शोहरत पाने के लिए लोग कोई भी कीमत देने को तैयार हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर जिबली स्टाइल तस्वीरों की मानो बाढ़ सी आ गई है. इससे पहले कि हम बात आगे बढ़ाएं पहले ये जान लीजिए कि जिबली आर्ट है क्या बला.दरअसल जिबली OpenAI का आर्ट फीचर है. ये AI बेस्ड क्रिएटिव टूल है जिसमें अपनी तस्वीर अपलोड कीजिए और पल भर में आपकी सूपर क्यूट AI जेनेरेटड पिक तैयार हो जाएगी.ऐसी कूल और स्टाइलिश तस्वीर जो सोशल मीडिया पर लाइक्स की बाढ़ लाने का माद्दा रखती है. ChatGPT और Grok जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई टूल्स उपलब्ध हैं जो आपकी फोटो को वायरल अवतार दे सकते हैं. लिहाजा आम से लेकर खास तक मानो हर कोई जिबली जैसे टूल्स का दीवाना हो गया है कोई जिबली स्टाइल इमेज शेयर कर इतरा रहा है तो कोई इंस्टाग्राम पर जिबली स्टाइल में स्टोरी शेयर कर रहा है. लेकिन सवाल ये है कि ये सब किस कीमत पर AI टूल्स का क्रेज बढ़ने के साथ ही डिजिटल प्राइवेसी की चिंता भी लाजिमी है.