scorecardresearch

Yuzvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल और Dhanashree के तलाक पर हंगामा क्यों, ट्रोलबाज़ों पर कैसे कसी जाए लगाम, इससे जुड़े क्या हैं कानूनी प्रावधान? समझिए सबकुछ एक्सपर्ट्स से

आज सोशल मीडिया का दौर है. तकनीक ने हमारे इर्द-गिर्द एक अलग दुनिया बना दी है the virtual world. एक ऐसा मंच जहां सबको खुलकर अपनी बात कहने की आज़ादी है... एक ऐसा मंच जहां लोग अपने विचारों से दुनिया को रु-ब-रू कराते हैं. लेकिन अफसोस, सोशल मीडिया के इस खुले मंच का उपयोग कम, दुरुपयोग ज्यादा हो रहा है... माना हमारे देश में अभिव्यक्ति की आज़ादी है, लेकिन इस आज़ादी की आड़ में कुछ भी कहने की छूट नहीं है. अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक के मामले को ही लीजिए. दोनों ने आपसी सहमति से कानूनन तलाक लिया है. तलाक पर दोनों राज़ी हैं, फिर भी सोशल मीडिया पर ट्रोलबाज़ी. और सबसे बड़ी बात जब कोर्ट तलाक पर मुहर लगा चुका है फिर किसी बहस की गुंजाइश नहीं रह जाती.