scorecardresearch

America में Work From Home बंद, Trump सरकार ने दिया बायआउट ऑफर, 40 हजार कर्मचारियों ने दे दिया इस्तीफा, समझिए क्या है ये ऑफर और फैसलों के पीछे ट्रंप की मंशा क्या है ?

जब से डोनाल्ड ट्रंप राष्टपति बने हैं, तब से अमेरिका रोजाना सुर्खियों में बना हुआ है. ट्रंप अपने बेबाक बयान और फैसलों के लिए पहले से ही फेमस हैं फिर चाहे उनका गाजा पर कब्जे की चाहत वाला बयान हो या अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजने का मामला. माना जाता है कि वो कुर्सी पर बैठते ही आदेशों की झड़ी लगा देते हैं. इन दिनों उनका ऐसा ही एक आदेश सुर्खियों में है. जिसके तहत उन्होंने अपने देश के सरकारी कर्मचारियों को रोजाना दफ्तर आने का फरमान सुनाया और ऐसा न करने वालों को इस्तीफा देने को कह दिया गया है.