19 दिसंबर 2024
टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बीच में संन्यास का ऐलान किया है. अश्विन ने टेस्ट में 537 विकेट हासिल किए हैं. वो भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि उनको वनडे 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट मिला है. अश्विन सीरीज के दौरान संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिसमें अनिल कुंबले और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.