scorecardresearch
खेल

Jasprit Bumrah ICC Test Cricketer of The Year 2024: बुमराह ही नहीं ये 5 भारतीय खिलाड़ी भी जीत चुके हैं टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, जानिए

Jasprit Bumrah
1/6

बूम-बूम बुमराह (Jasprit Bumrah) का साल 2024 काफी शानदार रहा है. जसप्रीत बुमराह (ICC Test Cricketer of The Year 2024) ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर अवार्ड जीत लिया है. जसप्रीत बुमराह इस समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 की पोजीशन पर हैं.

31 साल के जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 2024 में 13 टेस्ट मैच खेले हैं. बुमराह ने 13 मैचों में 71 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. हाल में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने 32 विकेट लिए थे. बुमराह मैन ऑफ द् सीरीज भी रहे थे.

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द् ईयर जीतकर 6 साल का सूखा खत्म किया है. 6 साल के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी ने ये अवॉर्ड जीता है. जसप्रीत बुमराह के अलावा 5 भारतीय खिलाड़ी ये अवार्ड जीत चुके हैं. आइए इस बारे में जानते हैं.

Rahul Dravid
2/6

1. राहुल द्रविड़
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर जीता है. राहुल द्रविड़ ने 2004 में भारत के लिए 5 टेस्ट मैच में 803 रन बनाए थे. राहुल द्रविड़ ने 10 पारियों में दो सेंचुरी और तीन फिफ्टी जड़ी थीं. उसी साल राहुल द्रविड़ ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 233 रनों की पारी खेली थी.

Gautam Gambhir
3/6

2. गौतम गंभीर
इंडियन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी आईसीसी टेस्ट क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है. 2009 में गौतम गंभीर को ये खिताब मिला था. गंभीर ने उस साल भारत के लिए खेले पांच टेस्ट मैच में 727 रन बनाए थे. इसमें गंभीर ने चार शतक और एक अर्धशतक जड़ा था. उस समय गौतम गंभीर नंबर 1 टेस्ट बैटर भी बने थे.

Sehwag
4/6

3. वीरेन्द्र सहवाग
वीरेन्द्र सहवाग (Virendra Sehwag) भारत के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज माने जाते हैं. 2010 में सहवाग ने भी आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. वीरेन्द्र सहवाग ने उसमें से 14 मैचों में 1422 रन बनाए. सहवाग उस समय दौरान अच्छी फॉर्म में थे. सहवाग ने पांच शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे. इसके अलावा सहवाग ने 9 विकेट भी लिए थे.

R Ashwin
5/6

4. आर अश्विन
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. 2016 में अश्विन ने टेस्ट में 72 बल्लेबाजों को आउट किया था. इसके अलावा बल्ले से भी 612 रन बनाए थे.

Virat Kohli
6/6

5. विराट कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे अच्छे क्रिकेटर्स में से एक हैं. विराट कोहली ने 2018 में आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के 9 हजार से ज्यादा रन हैं. कोहली ने 2018 में 13 टेस्ट मैच में 1322 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 5 सेंचुरी और 5 फिफ्टी लगाईं.