scorecardresearch
खेल

भारतीय एथलीटों की ऐतिहासिक उपलब्धियों से लेकर खेल जगत में हुए बड़े बदलावों तक, कुछ ऐसा रहा साल 2022

साल 2022
1/9

भारत की खेल इंडस्ट्री के लिए साल 2022 कई सारे बड़े क्षण लेकर आया. फिर चाहे वह बैडमिंटन हो, क्रिकेट हो, हॉकी हो, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी आदि में हो, हर महीने अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में तिरंगा फहराया जाता रहा. पोडियम पर नए चैंपियन का ताज पहनाया जाता रहा. यहां हम आपको भारत के 2022 के बेहतरीन खेल पलों के बारे बताने जा रहे हैं. 
 

नीरज चोपड़ा
2/9

नीरज चोपड़ा: नीरज ने पिछले साल टोक्यो 2020 ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. उन्होंने पावो नूरमी खेलों में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और वहां सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने ओरेगन में 2022 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी जीता, जिससे भारत को विश्व चैंपियनशिप में दूसरा और 2003 के बाद से पहला मेडल मिला. उन्होंने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और ज्यूरिख में ट्रॉफी जीती, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने. 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
3/9

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बिना शूटिंग लिस्ट में शामिल हुए, एक ऐसा खेल जिसमें हमारा देश सबसे ज्यादा अच्छा है. लेकिन भारतीय एथलीटों ने इस मौके का फायदा उठाया और 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज सहित 61 मेडल जीते. इनमें क्रिकेट, लॉन बॉल्स, ट्रिपल जंप, लॉन्ग जंप आदि में बेहतरीन प्रदर्शन रहा.

 

निखत जरीन
4/9

निखत जरीन: निखत जरीन के लिए 2022 काफी मजबूत साल रहा. उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की टोक्यो ओलंपियन जुतामास जिटपोंग को 5-0 से हराकर IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीती. इसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता. निखत ने दिसंबर में एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इस साल को बेहतरीन तरीके से खत्म किया. 
 

पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास
5/9

पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास: बैंकाक में थॉमस कप 2022 में, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया. भारत ने फाइनल में 14 बार के चैम्पियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराया. 
 

FIH महिला राष्ट्र कप जीता
6/9

FIH महिला राष्ट्र कप: साल 2022 में भारत ने अपने एफआईएच महिला नेशंस कप में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की वापसी ने भारत को टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका दिया. भारत ने फाइनल में स्पेन को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. 
 

मनिका बत्रा
7/9

मनिका बत्रा: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने ITTF-ATTU एशियन कप टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस आयोजन में मेडल जीतने वाली मोनिका पहली भारतीय महिला पैडलर बनीं. उन्होंने वर्ल्ड नंबर छह और तीन बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल मैच 4-2 से जीता. 
 

विराट कोहली का शतक
8/9

विराट कोहली का शतक: स्टार इंडियन क्रिकेट प्लेयर विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक मारते हुए अपने फैंस को खुश कर दिया.  ये शतक काफी समय बाद आया.  
 

महिला क्रिकेट टीम
9/9

महिला क्रिकेट टीम: CWG 2022 के दौरान आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वूमन क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता. हालांकि, फाइनल में वे ऑस्ट्रेलिया से हार गईं. भारत ने इसके बाद इंग्लैंड पर उसी की सरजमीं पर 3-0 से वन डे सीरीज जीत ली. वूमन इन ब्लू ने अपना सातवां एशिया कप खिताब जीतकर भारत के लोगों के दिलों में फिर से जगह बना ली. इसके अलावा बीसीसीआई ने दोनों जेंडर्स (महिला और पुरुष प्लेयर) के लिए एक जैसी मैच फीस की घोषणा की.