scorecardresearch
खेल

दूसरी बार French Open का खि‍ताब जीतने वाली पोलैंड की टेनिस खि‍लाड़ी Iga Swiatek के बारे में जानि‍ए

Iga Swiatek
1/8

दुनिया की नंबर एक टेनिस प्लेयर इगा स्वियातेक (Iga Swiatek) ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन (French Open) का ख‍िताब जीत लिया है. शनिवार को खेले गए महिला एकल के फाइनल मुकाबले में अमेरिकी टेनिस प्लेयर कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से हरा दिया.
 

Iga Swiatek
2/8

21 साल की इगा ना सिर्फ दुनिया की नंबर वन टेनिस खि‍लाड़ी हैं बल्क‍ि टॉप 10 महिला टेनिस प्लेयर्स में सबसे कम उम्र की खि‍लाड़ी भी हैं. इगा इससे पहले इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन खि‍ताब नहीं जीत सकी थीं.
 

Iga Swiatek
3/8

इससे पहले इगा ने 2020 में अमेरिका की सोफि‍या केनिक को हराकर फ्रेंच ओपन महिला एकल का खि‍ताब जीता था. इस जीत के साथ इगा कोई ग्रैंड स्लैम खि‍ताब जीतने वाली पोलैंड की पहली महिला टेनिस प्लेयर बनीं थी. 

Iga Swiatek
4/8

31 मई 2001 को पोलैंड की राजधानी वॉरसा में पैदा हुईं इगा अपने करियर में लगातार 35 मैचों में नहीं हारी हैं और ये उनकी लगातार छठी ख‍िताबी जीत है. इगा के पिता ओलंपियन रोवर रह चुके हैं.

Iga Swiatek
5/8

इगा के पिता अपनी दोनों बेटियों को इंडिविजुअल स्पोर्ट में मुकाम हासिल करना देखता चाहते थे. इगा से करीब 3 बड़ी उनकी  बहन अगाता इस वक्त डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं. अगाता शुरू में तैराकी में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन बाद में उन्होंने टेनिस खेलना शुरू कर दिया.

Iga Swiatek
6/8

इगा ने भी अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए टेनिस का रैकेट थाम लिया.

Iga Swiatek
7/8

हालांकि इगा की बहन ने इंजरी की वजह से टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

Iga Swiatek
8/8

इगा जूनियर खि‍लाड़ी के तौर पर अपने करियर में टॉप 5 में जगह बना पाईं लेकिन सीनियर खि‍लाड़ी के तौर पर इगा शानदार खेल दिखा रही हैं.