scorecardresearch
खेल

Happy birthday Jhulan Goswami: गेंदबाजी एक्शन देख कोच ने जान ली थी प्रतिभा, जानिए झूलन गोस्वामी कैसे बनीं दुनिया की बेस्ट बॉलर

Happy birthday Jhulan Goswami
1/5

भारतीय महिला क्रिकेट की शानदार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का आज 40वां जन्मदिन है. इनके तेज गेंदबाजी के चलते इन्हें चकदा एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. झूलन ने जनवरी 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. इस मैच में झूलन ने  इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था. इन्होंने क्रिकेट से सितंबर 2022 में संयास ले लिया. इन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. 

Jhulan Goswami
2/5

झूलन गोस्वामी के नाम वनडे में तेज गेंदबाज के रूप में सबसे ज्यादा विकेट 255 लेने का रिकॉर्ड है. इन्होंने तीनों प्रारूपों में 355 विकेट हासिल किए. झूलन 23 साल की उम्र में एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बनी थीं. इसके साथ ही उनके नाम 2022 में महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है. झूलन ने विश्व कप में 43 विकेट लिए हैं.
 

Jhulan Goswami
3/5

झूलन गोस्वामी को 2007 में आईसीसी महिला खिलाड़ी ऑफ द ईयर नामित किया गया था. उन्हें 2010 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वहीं उन्हें 2012 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. झूलन गोस्वामी 39 साल और 303 दिन की उम्र में महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की जर्सी पहनने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं. 
 

Jhulan Goswami
4/5

झूलन गोस्वामी जब 15 साल की थी तब से वह क्रिकेटर बनना चाहती थी. झूलन के गेंदबाजी एक्शन को देखकर उनके कोच सपन साधु को आश्वस्त किया कि वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज बन सकती है. जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तेज गेंदबाजी के चलते झूलन का चयन 2002 में वूमेंस नेशनल टीम में इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2002 में वनडे सीरीज में हुआ. झूलन गोस्वामी रोजाना सुबह 4.30 बजे उठकर चकदा एक्सप्रेस से 80 किमी का सफर तय करके प्रैक्टिस के लिए कोलकाता जाती थी. 
 

Jhulan Goswami
5/5

झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 12 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किया है. वहीं वनडे के 204 मैचों में 255 विकेट झटके हैं. इसके अलावा टी20 के 68 मैचों में 56 विकेट लिए है. महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज के बाद झूलन गोस्वामी पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है. फिल्म में झूलन गोस्वामी का किरदार अनुष्का शर्मा निभा रही है.