scorecardresearch
खेल

Varanasi: अर्धचंद्राकार छत के ऊपर गुंबद, लॉन्ज डमरू जैसा, फ्लड लाइट्स त्रिशूल की तरह, शिव स्वरूप होगा वाराणसी में बन रहा क्रिकेट स्टेडियम, देखें फोटो

वाराणसी क्रिकटे स्टेडियम
1/7

भगवान शिव की नगरी काशी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा. राजातालाब तहसील के गंजारी में बन रहे इस स्टेडियम के वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा के घाट का स्वरूप समाहित होगा. स्टेडियम के लिए प्रदेश सरकार ने 121 करोड़ रुपए में किसानों से 30.60 एकड़ जमीन खरीदी है. इस जमीन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 330 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाएगा.
 

फ्लड लाइट्स का आकार त्रिशूल की तरह होगा
2/7

क्रिकेट स्टेडियम की फ्लड लाइट्स का आकार त्रिशूल की तरह होगा. इसका स्टैंड डमरू की तरह व दर्शक दीर्घा की छत अर्धचंद्राकार होगी.

क्रिकेट स्टेडियम
3/7

प्रवेश द्वार भोलेशंकर को अत्यंत प्रिय बेलपत्र की तरह डिजाइन किया जाएगा. स्टेडियम का बाहरी हिस्सा गंगा घाट की सीढ़ियों के आकार का दिखेगा.

क्रिकेट स्टेडियम में बनाए जाएंगे सात पिच
4/7

वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया, इस क्रिकेट स्टेडियम में 30,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता, 7 पिच, प्रैक्टिस नेट, खेल का मैदान, लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी की सुविधाएं होंगी.

दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा
5/7

दो साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद वाराणसी में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. पूर्वांचल के लोग यहां मैच का आनंद उठा पाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
6/7

इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर 2023 को करेंगे. कानपुर के ग्रीनपार्क और लखनऊ के इकाना के बाद यूपी का ये तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा.

शिलान्यास समारोह में आएंगे बड़े खिलाड़ी
7/7

शिलान्यास समारोह में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की भी उपस्थित होने की संभावना है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल, सचिव जय शाह भी आएंगे. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी वाराणसी आ सकते हैं. स्थानीय क्रिकेटरों और खिलाड़ियों को भी शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.