scorecardresearch
खेल

IPL Auction 2024-25: आईपीएल ऑक्शन में इन 6 भारतीय सुपरस्टार्स की होगी बल्ले-बल्ले, जानिए किन खिलाड़ियों की हो सकती है बंपर कमाई

IPL TROPHY
1/7

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की आगामी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी हो चुकी है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के लिए 24 और 25 नवंबर को 574 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. ऑक्शन (IPL Auction) में कई खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन्हें किसी टीम में जगह नहीं मिल सकेगी. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी भी होंगे जिनके लिए कई टीमें बोलियां लगाएंगी. आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ नामों पर नजर. (Photo/IPL)

RISHABH PANT
2/7

1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant): इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है जो तीन सीज़न दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. कार एक्सिडेंट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर रहने वाले पंत ने 2024 में शानदार वापसी की थी. और 13 मैचो में 155.4 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे. पंत कप्तानी के लिए भी एक अच्छा विकल्प हैं इसलिए पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगाना चाहेंगी. (Photo/Getty Images)

Shreyas Iyer
3/7

2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): अय्यर की कप्तानी में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी उठाई थी. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी रह चुके हैं और अपनी टीम को 2020 में फाइनल तक लेकर गए थे. टी20 क्रिकेट में अय्यर अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं. ऐसे में इनके लिए भी ऊंची बोली लगने की संभावना है. (Photo/Getty Images)

KL Rahul
4/7

3. केएल राहुल (KL Rahul): ऋषभ पंत की तरह ही राहुल भी एक कप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं. इसके साथ ही वह सलामी बल्लेबाज भी हैं. भले ही राहुल के धीमे अप्रोच की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया हो लेकिन अपनी क्षमताओं की वजह से राहुल ऑक्शन में कई टीमों के निशाने पर होंगे. (Photo/Getty Images)

Arshdeep Singh
5/7

4. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh): अर्शदीप सिंह इस समय टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे बेहतरीन युवा फास्ट बोलर हैं. पंजाब का यह 25 वर्षीय गेंदबाज 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 95 विकेट ले चुका है. साथ ही यह बीते कुछ सालों में पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी साबित हुए हैं. हो सकता है कि पंजाब आरटीएम के जरिए उन्हें वापस लेना चाहे. लेकिन यह भी संभव है कि आरसीबी जैसी कोई टीम एक भारतीय पेसर की तलाश में अर्शदीप का रुख करे. (Photo/Getty Images)

Venkatesh Iyer
6/7

5. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer): वेंकटेश अय्यर की गिनती उन ऑलराउंडर्स में होती है जो जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर डालने के अलावा किसी भी जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके अलावा वह दबाव की स्थिति में रन बनाने के लिए भी जाने जाते हैं. अय्यर ने आईपीएल 2024 के क्वालिफायर-1 और फाइनल में क्रमशः 51 नाबाद और 52 नाबाद रन बनाए थे. ऐसे में उनके नाम के साथ भी कई बड़ी बोलियां लगने वाली हैं. (Photo/Getty Images)

Mohammed Siraj
7/7

6. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj): सिराज ने अपना आईपीएल करियर 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ शुरू किया था. उस साल छह मैचों में 10 विकेट लेने के बावजूद सनराइजर्स ने सिराज को रिलीज कर दिया था. इसके बाद वह आरसीबी से जुड़े. यहां पिछले सात सालों में उन्होंने खुद को एक मंझे हुए टी20 गेंदबाज के रूप में साबित कर दिया है. अगर आरसीबी आरटीएम के जरिए सिराज को टीम में शामिल नहीं करती तो वह 15 करोड़ या उससे ज्यादा की बोली आसानी से हासिल कर सकते हैं. (Photo/Getty Images)