scorecardresearch
खेल

Mohammed Shami Birthday Special: वर्ल्ड कप के सबसे धाकड़ गेंदबाज हैं मोहम्मद शमी, तस्वीरों में देखिए उनके सबसे बेहतरीन स्पेल

Happy 34th Birthday Mohammed Shami
1/7

Happy Birthday Mohammed Shami: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में तीन सितंबर 1990 को जन्मे मोहम्मद शमी ने भारत के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, लेकिन उनके सबसे खास स्पेल वर्ल्ड कप क्रिकेट में आए. शमी 18 वर्ल्ड कप मैचों में 55 विकेट चटकाकर इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं और विश्व कप 2023 में भारत के लीडिंग विकेट टेकर भी रहे थे. आइए उनके 34वें जन्मदिन पर देखते हैं वर्ल्ड कप में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन. (Photo/PTI)

Mohammed Shami India vs England
2/7

6. 34/4 बनाम इंग्लैंड (Ind vs Eng, Lucknow) : वर्ल्ड कप 2023. लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 229 रन ही बना सकी थी. पहली पारी खत्म होने तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में लग रही थी लेकिन दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शमी की अगुवाई में कहर बरपाया. शमी ने इस मैच में 35 रन के बदले चार विकेट. इंग्लिश टीम 129 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत 100 रन से मैच जीत गया. (Photo/PTI)

India vs West Indies Manchester 2019 WC
3/7

5. 16/4 बनाम वेस्ट इंडीज (Ind vs WI, Manchester): वर्ल्ड कप 2019 के इस मैच में विंडीज के गेंदबाज भारत को 268 रन पर रोकने में कामयाब रहे. लेकिन कैरिबियाई टीम खुद भी 143 रन ही बना सकी. शमी इस मैच में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और उन्होंने 6.2 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट लिए. (Photo:X/cricketworldcup)

India vs England 2019 WC
4/7

4. 5/69 बनाम इंग्लैंड (Ind vs Eng, Birmingham): भारत के लिए यह मैच न तो बल्ले से और न ही गेंद से यादगार रहा था. इंग्लैंड की ओर से बनाए गए 337 रन के स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 306 रन तक ही पहुंच सकी थी. हालांकि इस मैच में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 10 ओवर में 69 रन देकर इंग्लैंड के सात में से पांच विकेट चटकाए थे. (Photo:X/cricketworldcup)

India vs New Zealand Dharamsala
5/7

3. 54/5 बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ, Dharamsala): शमी लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे थे. और उन्होंने इस वापसी को यादगार बनाया. शमी ने 10 ओवर में 54 रन के बदले पांच विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. (Photo/PTI)

INDIA VS SRI LANKA WC 2023
6/7

2. 5/18 बनाम श्रीलंका (Ind vs SL, Wankhede): एशिया कप में मोहम्मद सिराज की आंधी में उड़ने के बाद श्रीलंका ठीक से संभली भी नहीं थी कि वर्ल्ड कप में टीम का पाला शमी से पड़ गया. शमी ने पांच ओवर में 18 रन के बदले पांच विकेट लिए. श्रीलंका 358 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 रन पर सिमट गई. (Photo/PTI)

INDIA VS NEW ZEALAND CWC 2023 SF
7/7

1. 7/57 बनाम न्यूजीलैंड (Ind vs NZ, Wankhede): मौका था वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल का. विपक्षी टीम थी न्यूजीलैंड. वही टीम जिसने वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में भारत को हराया था. इस बार न्यूजीलैंड 397 रन का पीछा करते हुए आसानी के साथ स्कोर की ओर बढ़ रही थी. तभी आया शमी का स्पेल. न्यूजीलैंड 32 ओवर में 219 रन बना चुकी थी. शमी अपने 10 ओवर पूरे भी नहीं कर सके और न्यूजीलैंड 327 रन पर ऑलआउट हो गई. इस मुकाबले में शमी एक वनडे मैच में सात विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए. (Photo/PTI)