scorecardresearch
खेल

Republic Day: मैदान पर दम दिखाने वाले इन खिलाड़ियों को मिल चुकी है सेना की वर्दी, जानिए क्या है रैंक

क्रिकेटर कपिल देव (Phot/Wikimedia Commons)
1/5

देश को पहली बार क्रिकेट में वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को सेना ने मानद उपाधि दी है. साल 2008 में कपिल देव को लेफ्टिनेंट का पद दिया गया था. उनको टेरिटोरियल आर्मी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था. 

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर
2/5

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को साल 2011 में एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन की मानद रैंक दी गई थी. सचिन कई बार सेना के कार्यक्रमों में भी देखे जाते हैं. एयरफोर्स की वर्दी में सचिन तेंदुलकर कमाल के लगते हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo/Instagram)
3/5

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बचपन से ही सेना में जाने और देश की सेवा करने का सपना था. लेकिन उन्होंने क्रिकेट ग्राउंड पर देश का नाम रोशन किया और वर्ल्ड कप दिलाया. खेल में उनके योगदान के लिए सेना ने उनको मानद उपाधि प्रदान की. साल 2011 में आर्मी ने धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी. महेंद्र सिंह धोनी छुट्टियों में सेना की ट्रेनिंग करते हुए भी दिखाई देते रहे हैं.

अभिनव बिंद्रा (Photo/Twitter)
4/5

ओलंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल दिलाने वाले अभिनव बिंद्रा की सेना की वर्दी में दिखते हैं. अभिनव बिंद्रा को सेना ने साल 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी थी. बिंद्र ने साल 2008 में गोल्ड मेडल जीता था.

बॉक्सर अरुंधती, साक्षी और पहलवान प्रियंका और भतेरी को सेना में शामिल किया गया (Photo/ANI)
5/5

सेना ने बॉक्सर अरुंधती चौधरी और साक्षी को हवलदार बनाया है. इसके अलावा कुश्ती चैंपियन प्रियंका और भतेरी को भी हवलदार बनाया गया है.